#Jind #OldCurrency #Recovered #HowrahVillage #Police<br />Jind में Croro Rupay की Old Currency Recovered हुई है। पुलिस ने Sunday देर शाम गांव howrah village के एक घर से Raid मारी था। पुलिस ने Currency व अन्य सामान को कब्जे में ले लिया है। साथ ही पुलिस ने 4 लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है। मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव हाडवा निवासी संजय के घर में पुरानी करेंसी है।<br /><br />